एक मनोचिकित्सक सहित दो एक्सपर्ट करेंगे बच्चों का मार्गदर्शन
Advertisement
”प्रभात खबर बचपन बचाओ अभियान” चिन्मय में आज
एक मनोचिकित्सक सहित दो एक्सपर्ट करेंगे बच्चों का मार्गदर्शन चिन्मय के क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चे होंगे कार्यक्रम में शामिल बोकारो : ‘प्रभात खबर बचपन बचाओ’ अभियान के तहत 24 अप्रैल को सेक्टर-5 स्थित चिन्मय विद्यालय में सुबह 9 बजे से कार्यक्रम होगा. इसमें एक मनोचिकित्सक सहित दो एक्सपर्ट बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. […]
चिन्मय के क्लास 9 से 12वीं तक के बच्चे होंगे कार्यक्रम में शामिल
बोकारो : ‘प्रभात खबर बचपन बचाओ’ अभियान के तहत 24 अप्रैल को सेक्टर-5 स्थित चिन्मय विद्यालय में सुबह 9 बजे से कार्यक्रम होगा. इसमें एक मनोचिकित्सक सहित दो एक्सपर्ट बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. इसमें बोकारो जेनरल अस्पताल के वरीय मनोचिकित्सक डॉ केएन ठाकुर, आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षक सीमा अग्रवाल व सीएमसीइ-आइटीआइ, चीरा-चास के निदेशक डॉ केएसएस राकेश शामिल हैं.
चिन्मय विद्यालय स्कूल प्रबंध कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य डॉ अशोक सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे. फेसबुक, व्हाट्सएप्प, सोशल साइट्स के दौर में बचपन कहां खड़ा है?
बच्चों के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं? क्या-क्या समस्याएं हैं? कैसे अभिभावक की इच्छाओं तले बचपन कराह रहा है? कैसे पढ़ाई का बोझ बढ़ा है? अच्छे अंक लाने की होड़ में बच्चे किस तरह का दबाव महसूस करते हैं? बच्चे परिवार व समाज को किस रूप में देखते हैं? बच्चों की समस्याओं का समाधान क्या है? ऐसे ही कई सारे सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश है प्रभात खबर का बचपन बचाओ अभियान. इसमें क्लास 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement