बोकारो: पैसा निवेश कराने के नाम पर स्थानीय लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली गुरुकुल प्रोजेक्ट कंपनी के खिलाफ सेक्टर चार थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी के दो स्थानीय संचालक सेक्टर आठ बी, आवास संख्या 2607 निवासी अनिल कुमार व सेक्टर नौ के रामडीह मोड़, कोयला डिपो निवासी मनी कांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले की प्राथमिकी रामडीह मोड़, कोयला डिपो निवासी नारायण प्रसाद सिंह ने दर्ज करायी है.
सिटी सेंटर में चलता था कार्यालय : गुरुकुल प्रोजेक्ट कंपनी का कार्यालय सिटी सेंटर स्थित प्लॉट संख्या सी-01,20/डी में चलता था. एफआइआर दर्ज कराते हुए बताया गया है कि एमआइएस के तहत पैसा निवेश कर ब्याज के रूप में हर माह अच्छी राशि देने का प्रलोभन देकर कंपनी कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो गयी. कंपनी की बातों पर भरोसा कर कई लोगों ने अपने जीवन की सारी कमाई निवेश कर दिया. कुछ माह तक कंपनी अपने वादे के अनुसार एमआइएस की राशि खाता धारी के खाता में जमा करता रहा. सितंबर माह से कंपनी ने एमआइएस का ब्याज देना बंद कर दिया. इसके बाद कंपनी संचालक कार्यालय को खाली कर रातों रात फरार हो गये.
कई लोगों ने जमा कराया लाखों रुपया
मामला दर्ज कराते हुए यह भी बताया गया है कि उक्त कंपनी ने दर्जनों लोगों से लाखों रुपये जमा कराया. हीरा लाल से दो लाख, हरि सिंह से 65 लाख, राम चंद्र प्रसाद से 19 लाख, राजवंशी प्रसाद से 1.65 लाख व अन्य कई लोगों से लाखों रुपये जमा कराया. कुछ माह तक कंपनी ने जमा राशि का सूद भी दिया. इस कारण कंपनी में निवेश करने वाले लोग कंपनी पर भरोसा कर अपने कई परिचितों का भी लाखों रुपया जमा करा दिया. इस तरह कंपनी संचालक दर्जनों लोगों से लगभग छह करोड़ रुपया निवेश कराया. सितंबर माह में रातों रात कंपनी के कार्यालय में ताला बंद हो गया. निवेश करने वालों लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो सेक्टर चार थाना में मामला दर्ज कराया गया.