बावजूद इसके प्रबंधन ने नये वेज रीविजन पर कोई बात नहीं की. यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के इस रवैया का विरोध किया. नये वेज रीविजन को लेकर बीएसएल सहित सेल कर्मियों की नजर बैठक की ओर लगी हुई थी. लेकिन, शाम में जब यह जानकारी कर्मियों को मिली कि एनजेसीएस की बैठक में नये वेज रिवीजन पर कोई बात नहीं हुई है, तो वे निराश हो गये.
Advertisement
वेज रीविजन पर चर्चा नहीं पेंशन का मामला अटका
बोकारो: नयी दिल्ली में शुक्रवार को नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक हुई. इसमें प्रबंधन ने नये वेज रीविजन पर कोई बात नहीं की. प्रबंधन ने यूनियन नेताओं से कहा : उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सुझाव दीजिए. इसपर यूनियन नेताओं ने कहा : उसके लिए अलग से बैठक बुलायी जाये. […]
बोकारो: नयी दिल्ली में शुक्रवार को नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की बैठक हुई. इसमें प्रबंधन ने नये वेज रीविजन पर कोई बात नहीं की. प्रबंधन ने यूनियन नेताओं से कहा : उत्पादन व उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सुझाव दीजिए. इसपर यूनियन नेताओं ने कहा : उसके लिए अलग से बैठक बुलायी जाये. यह बैठक जिस काम के लिए बुलायी गयी है, उसपर ही बात की जाये.
मंत्रालय के प्रस्ताव को यूनियन नेे ठुकराया : कर्मियों के पेंशन निर्धारण के लिए एनजेसीएस की सब कमेटी का गठन किया गया था. सब कमेटी ने छह प्रतिशत पेंशन पर फैसला कर एनजेसीएस को रिपोर्ट सौंप दी थी. एनजेसीएस ने उसपर मुहर लगा कर प्रबंधन को सौंप दिया था.
प्रबंधन ने उसे सेल बोर्ड के पास भेज दिया था. सेल बोर्ड ने उसे वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया. वित्त मंत्रालय ने छह प्रतिशत को दो प्रतिशत कर दिया. शुक्रवार को बैठक में प्रबंधन ने दो प्रतिशत के प्रस्ताव को रखा, इसे यूनियन ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement