Advertisement
झरिया में बुजुर्ग पर युवक ने चलायी गोली
मामूली बात पर सुबह को हुआ था झगड़ा बाल-बाल बचे सत्यनारायण मोदी झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के गांधी रोड झरिया स्थित अपने घर के बाहर खड़े सत्यनारायण मोदी (68) पर मंगलवार की शाम जानलेवा हमला किया गया. उन पर गोली चलायी गयी. आरोप सरस्वती नगर झरिया गांधी रोड के रहने वाले युवक राजू सिंह […]
मामूली बात पर सुबह को हुआ था झगड़ा
बाल-बाल बचे सत्यनारायण मोदी
झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के गांधी रोड झरिया स्थित अपने घर के बाहर खड़े सत्यनारायण मोदी (68) पर मंगलवार की शाम जानलेवा हमला किया गया. उन पर गोली चलायी गयी. आरोप सरस्वती नगर झरिया गांधी रोड के रहने वाले युवक राजू सिंह (30) पर लगा है. घटना में सत्य नारायण मोदी बचे गये हैं. आवाज सुनकर वहां अफरा तफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने हमलावर को पकड़ना चाहा. लेकिन वह देसी कट्टा फेंक कर भाग निकला. सूचना पाकर झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय दल बल के साथ पहुंचे. घटनास्थल से गोली का खोखा व एक देसी कट्टा बरामद किया है. उसके बाद पीड़ित सत्यनारायण मोदी से पूछताछ की.
महज बाइक सट जाने से उग्र था आरोपी : पुलिस के अनुसार सत्यनारायण मोदी व उनका पुत्र गोपी मोदी अपनी बाइक से सुबह लगभग नौ बजे कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे राजू सिंह से बाइक सट गयी.
इसको लेकर राजू सिंह ने काफी गाली गलौज की. स्थानीय लोगों की पहल से मामला शांत हुआ. लेकिन राजू सिंह का गुस्सा शांत नहीं हुआ. शाम को राजू सिंह दोनों हाथों में कट्टा लेकर गांधी रोड पहुंचा. उस वक्त सत्य नारायण मोदी बाहर खड़े थे. उनको देखते ही राजू आग बगुला हो उठा गोली चला दी. लेकिन गोली उन्हें न लग कर जमीन से टकरा गयी. जैसे ही लोगों की भीड़ जुटी, उसने एक कट्टा फेंक दिया और कर दूसरे कट्टा को लहराते भाग गया. पुलिस ने आरोपी के सरस्वती नगर गांधी रोड आवास में छापामारी की. लेकिन आरोपी फरार मिला.
अापराधिक प्रवृत्ति का है राजू : आरोपी राजू सिंह स्व.लाला सिंह का पुत्र है. वह चार नंबर बस स्टैंड निवासी शिबू रवानी हत्याकांड में जेल भी जा चुका है. बीस साल बाद सजा काटकर जेल से रिहा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जेल से छूटने के बाद वह नशे में धुत रहता है. वह अपने बड़े भाई के साथ सरस्वती नगर स्थित अपने किराये के मकान में रहता है. माता-पिता मर चुके हैं.
भीड़-भाड़ वाले स्थान पर बेखौफ चलायी गोली
रामनवमी को लेकर झरिया शहर में काफी भीड़ थी. मेन रोड व गांधी रोड की दुकानों में ग्राहकों का जमघट लगा हुआ था. गांधी रोड के कपड़ा, जूता ,वैग , स्टेशनरी व मनीहारी दुकानों में भीड़ थी. उस व्यस्त वातावरण में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गयी. भय के कारण लोग इधर उधर भागने लगे. महिलाएं अपने बच्चों के साथ छत पर चली गयी. छत पर खड़ा होकर घटना का जायजा लिया.
क्या कहते हैं थानेदार
झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय ने कहा कि सत्यनारायण मोदी ने लिखित शिकायत की है. जान मारने की नीयत से गोली चलायी थी. आरोपी का आपराधिक इतिहास है. घटनास्थल से एक खोखा व एक देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement