Advertisement
मछली पकड़ने के विवाद पर दो गुटों में मारपीट
तलगड़िया. सियालजोरी थाना के चंदाहा गांव में गुरुवार की रात 2:30 बजे सेखबांध तालाब में मछली पकड़ने की विवाद पर दो गुट में मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप घायल का इलाज सदर चास व चास स्थित नीमल नर्सिंग होम में किया जा रहा है. दोनों पक्षों […]
तलगड़िया. सियालजोरी थाना के चंदाहा गांव में गुरुवार की रात 2:30 बजे सेखबांध तालाब में मछली पकड़ने की विवाद पर दो गुट में मारपीट हो गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप घायल का इलाज सदर चास व चास स्थित नीमल नर्सिंग होम में किया जा रहा है. दोनों पक्षों ने मामले की लिखित शिकायत थाना में की है.
प्रथम पक्ष के यासीन अंसारी ने अब्दुल, मुताबिक अंसारी, सदाकत अंसारी, रोउफ अंसारी, कमाल अंसारी, अब्दुल अंसारी, इजरारुल हक, मालिक अख्तर अंसारी, सोहेल अंसारी, मुजफर हुसैन अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, नसीम अख्तर, नुरइस्लाम अंसारी, सदाम हुसैन को अभियुक्त बनाया है. दूसरा पक्ष के शमीमा बीबी ने मुसलिम अंसारी, अतिउल्लाह अंसारी, मंसूर अंसारी, लालबाबू अंसारी, यासिन अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, गुलाम रब्बानी, सदानी अंसारी, पप्पू अंसारी, पिंटू अंसारी, नौशाद अंसारी, रमगोल अंसारी, शाहिद अंसारी को अभियुक्त बनाया है.
क्या है मामला : शकीना बीबी को तालाब में कोर्ट से मछली पकड़ने का आदेश प्राप्त था. लेकिन यासीन अंसारी कोर्ट में स्टे के लिए आवेदन दे चुका था. पूर्व में भी 2016 में इस विवाद को लेकर केस हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement