यह जानकारी बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता ने मंगलवार को चंदनकियारी प्रखंड सभागार में मिशन को लेकर हुई कार्यशाला में कही. प्रखंड प्रमुख हर्षिता रजवार ने कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करना सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है.
Advertisement
एक सौ करोड़ रुपये से चंदनकियारी की पांच पंचायतों का होगा विकास
चंदनकियारी. चंदनकियारी की सियालजोड़ी, नयाबन, चंद्रा, बड़ाजोड़ व साबड़ा में विकास के लिए एक सौ करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत राज्य के आठ कलस्टर का चयन किया गया है, जिसमें चंदनकियारी का सियालजोड़ी कलस्टर भी शामिल है. इसमें पांचों पंचायतें शामिल हैं. यह जानकारी बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता […]
चंदनकियारी. चंदनकियारी की सियालजोड़ी, नयाबन, चंद्रा, बड़ाजोड़ व साबड़ा में विकास के लिए एक सौ करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत राज्य के आठ कलस्टर का चयन किया गया है, जिसमें चंदनकियारी का सियालजोड़ी कलस्टर भी शामिल है. इसमें पांचों पंचायतें शामिल हैं.
बीडीओ ने कहा कि रुर्बन मिशन के तहत 30 प्रतिशत केंद्र सरकार देगी. इसमें गांव की सभ्यता व संस्कृति को बरकरार रखते हुए शहरी समतुल्य विकास किया जायेगा. प्रथम चरण में ग्रामीणों द्वारा ही योजनाओं का चयन किया जायेगा. उच्च शिक्षा, उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था, 24 घंटे बिजली उपलब्धता आदि योजनाएं इसमें शामिल होंगे. कार्यशाला में उपस्थित पांचों पंचायतों के प्रतिनिधियों को रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक करने का निर्देश दिया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से कई जानकारी भी दी गयी. बैठक में उप प्रमुख चंचला देवी, मंत्री प्रतिनिधि बिनोद गोराई, सांसद प्रतिनिधि निमाई महथा, जिप सदस्य मीणा देवी, राज्य स्तरीय विशेषज्ञ नवल किशोर सिंह, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार के अलावा सभी विभागों के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement