बोकारो : समाहरणालय के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त राम लखन प्रसाद गुप्ता ने की. कहा : बोकारो में हाल के दिनों में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने में तेजी लायें. सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक हर माह करने के लिए तिथि निर्धारित करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने डीटीओ को दिया.
डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू को निर्देश दिया कि उच्च पथों में प्रत्येक 50 किमी पर ट्रामा सेंटर बनाना सुनिश्चित करें. मौके पर एसडीएम बेरमो (तेनुघाट) कुलदीप चौधरी, सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मूू, डीटीओ संतोष गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुनिल कुमार रजवार आदि मौजूद थे.