19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के आदेश का नहीं हुआ अनुपालन

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर साइड निवासी शैलेश तिवारी अपने घर के समीप मध्य रात्रि बजरंगबली की एक मूर्ति रख देने के मामले को ले शुक्रवार को थाना प्रभारी राधा कुमारी से मिले़ थाना प्रभारी ने सीओ के मंतव्य के बाद मामले का शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. इस बाबत तेनुघाट कोर्ट ने तत्कालीन सीओ […]

जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के टांड़मोहनपुर साइड निवासी शैलेश तिवारी अपने घर के समीप मध्य रात्रि बजरंगबली की एक मूर्ति रख देने के मामले को ले शुक्रवार को थाना प्रभारी राधा कुमारी से मिले़ थाना प्रभारी ने सीओ के मंतव्य के बाद मामले का शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. इस बाबत तेनुघाट कोर्ट ने तत्कालीन सीओ व थानेदार को मूर्ति हटवाने का आदेश दिया थ. इसके बावजूद आज तक इस आदेश का अनुपालन नहीं हुआ़.
जमीन कब्जा करने का था मकसद : बताया जाता है कि वर्ष 2005 में श्री तिवारी के घर के समीप मार्ग पर स्थानीय कतिपय लोगों ने एक एक गुमटी लगाने के साथ ही ईंटों की एक वेदी तैयार कर आनन-फानन में रातोरात एक बजरंबली की मूर्ति लगा दी गयी़ इससे शैलेश तिवारी व उसके परिजनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया़.

श्री तिवारी के अनुसार उनके घर के समीप की जमीन को महज कब्जा करने के ख्याल से ऐसा किया गया़ इस बाबत उन्होंने स्थानीय मुखिया, पंसस, जिप सदस्य, जिप उपाध्यक्ष को भी कई बार अर्जी दी है़ श्री तिवारी कहते हैं कि कोर्ट के आदेश के बाद स्थानीय थाना हर रामनवमी पर सुरक्षा उपल्ब्ध करवाया जाता रहा है़ उनका कहना है कि जब कोर्ट के आदेश पर बीएसएल की जमीन पर लगी बजरंगबली की मूर्ति हटवायी गयी है तो उनके घर के समीप की मूर्ति हटाने में कोर्ट के आदेश की अवहेलना क्यों हो रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें