21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख व बीडीओ ने की पथ निर्माण की जांच अनियमितता पाये जाने पर काम रोका

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड के बांधडीह दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में चल रहे पीसीसी पथ का निर्माण कार्य औचक निरीक्षण के बाद रोक दिया गया. प्रखंड के प्रमुख बाबूचांद सोरेन व बीडीओ रिंकू कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्य का निरीक्षण किया. काम में अनियमितता पायी गयी. प्रमुख श्री सोरेन ने तत्काल जिले […]

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड के बांधडीह दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में चल रहे पीसीसी पथ का निर्माण कार्य औचक निरीक्षण के बाद रोक दिया गया. प्रखंड के प्रमुख बाबूचांद सोरेन व बीडीओ रिंकू कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्य का निरीक्षण किया. काम में अनियमितता पायी गयी. प्रमुख श्री सोरेन ने तत्काल जिले के उपायुक्त को एक पत्र लिखकर निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियाें पर कार्रवाई की मांग की. निरीक्षण के क्रम में खुंटरी के पंसस अजीत प्रमाणिक भी मौजूद थे़ इधर प्रमुख के काम बंद करने के आदेश के बाद भी कनीय अभियंता तेजनारायण राम ने काम चालू करा दिया. मामले में बीडीओ रिंकू कुमारी ने कहा : जांच के क्रम में जेइ की अनुपस्थिति पर ढलाई बंद कराने का निर्देश दिया गया. जांच से लौटने के बाद यह पता चला कि काम फिर से चालू कर दिया गया है़ मामले में संबंधित जेई से शो-कॉज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें