28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन हजार रुपये घूस लेते डीएसइ ऑफिस का क्लर्क गिरफ्तार

नवनियुक्त शिक्षक ने की थी एसीबी से शिकायत बोकारो डीएसइ ऑफिस में कार्यरत हैं परीक्षित बोकारो : एसीबी धनबाद की टीम ने शुक्रवार को बोकारो डीएसइ कार्यालय के क्लर्क परीक्षित साहू को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम के नेतृत्वकर्ता डीएसपी राहुल देव बड़ाइक ने बताया : क्लर्क नव नियुक्त […]

नवनियुक्त शिक्षक ने की थी एसीबी से शिकायत
बोकारो डीएसइ ऑफिस में कार्यरत हैं परीक्षित
बोकारो : एसीबी धनबाद की टीम ने शुक्रवार को बोकारो डीएसइ कार्यालय के क्लर्क परीक्षित साहू को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम के नेतृत्वकर्ता डीएसपी राहुल देव बड़ाइक ने बताया : क्लर्क नव नियुक्त शिक्षक से उपस्थिति विवरणी देने के एवज में तीन हजार रुपये की मांग कर रहा था. इस संबंध में शिकायत मिली थी. इसकी पुष्टि के बाद टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाकर उसे पकड़ा है.
क्लर्क को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे लेकर बोकारो परिसदन पहुंची. बंद कमरे में कागजी कार्रवाई करने के बाद छह बजे शाम में टीम अपने साथ लेकर धनबाद रवाना हो गयी.
क्या है मामला: चंद्रपुरा प्रखंड के चडरी में पदस्थापित नवनियुक्त शिक्षक प्रेम प्रकाश रजक की जनवरी 2016 में नियुक्ति हुई. नियुक्ति के बाद डीएसइ कार्यालय को नवनियुक्त शिक्षकों का मुख्यालय बनाया गया था. इस कारण वह अपनी उपस्थिति डीएसइ कार्यालय में बनाते थे. सात जनवरी 2016 से दो फरवरी 2016 तक उपस्थिति विवरणी देने के एवज में वहां पदस्थापित क्लर्क परीक्षित साहू ने तीन हजार रुपये की मांग करने लगे. नवनियुक्त शिक्षक ने इस मामले की शिकायत धनबाद एसीबी में की. एसीबी की टीम में इंस्पेक्टर चौधरी प्रकाश, कन्हैया सिंह भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें