27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दी ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

जैनामोड़ : दी ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बोकारो पब्लिक स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. देर शाम को विशिष्ट अतिथि क्रिसेंट पब्लक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. स्कूल के प्राचार्य आमिर हुसैन […]

जैनामोड़ : दी ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बोकारो पब्लिक स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. देर शाम को विशिष्ट अतिथि क्रिसेंट पब्लक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए. स्कूल के प्राचार्य आमिर हुसैन ने स्वागत भाषण में स्कूल की मौजूदा स्थिति व स्कूल को और बेहतर बनाने पर बल दिया.

वैज्ञानिक मेधा साबित करने वाले प्रोजेक्ट : मुख्य अतिथि बीपीएस के प्राचार्य श्री यादव ने बच्चों के प्रयोगात्मक व वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जरूरी है. विशिष्ट अतिथि केपीएस के प्राचार्य श्री गुप्ता ने कहा कि प्रस्तुत प्रोजेक्ट बच्चों की वैज्ञानिक मेधा साबित कर रहे हैं. स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक सोच रखते हैं. इस दौरान छात्र-छात्राओं में प्रोजेक्टो में स्मार्ट गांव, हाइड्रॉलिक जेसीबी, थ्री आर कांसेप्ट, कुतुब मीनार, एक सपना स्वच्छ भारत का, कैशलेस, हमारा बदलता परिवेश, ज्यामिति पार्क, वर्षा जल संरक्षण,
आर्थिक विषमता का विश्लेषण, मानव नेत्र, हाइड्रॉलिक पार्किंग, पोषण एवं रोग, आयुर्वेद में घरेलू उपचार, अल्कोहल की उपयोगिता एवं हानियां, उच्च कोटि के अवार्ड एवं प्रसिद्ध साहित्यकार, जीडीपी, सीमा सुताक्ष प्रणाली, गरगा नदी की भयावह स्थिति व एक चिंतन समेत कई प्रोजेक्ट शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने की. धन्यवाद ज्ञापन एसके मल्लिक ने किया. मौके पर कुणाल किशोर, रवि कुमार, महमुद अंसारी, एम रवानी, नवीन चंद्र, शकीना खातून समेत स्कूल के छात्र- छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें