एबीओसीपी माइंस में अपराधियों ने मचाया उत्पात
Advertisement
बाघमारा : ऑपरेटरों को बंधक बनाकर लूट-पाट, फायरिंग
एबीओसीपी माइंस में अपराधियों ने मचाया उत्पात लाखों रुपये की सामग्री लूटी बाघमारा : ब्लॉक दो क्षेत्र की एबीओसीपी मांइस में शनिवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. दो ऑपरेटरों को बंधक बनाकर डंपर की चार बैटरी, 50 मीटर कॉपर केबल, मशीन पार्ट्स सहित लाखों रुपये की सामग्री लूट ली. इसकी कीमत लगभग डेढ़ […]
लाखों रुपये की सामग्री लूटी
बाघमारा : ब्लॉक दो क्षेत्र की एबीओसीपी मांइस में शनिवार की रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. दो ऑपरेटरों को बंधक बनाकर डंपर की चार बैटरी, 50 मीटर कॉपर केबल, मशीन पार्ट्स सहित लाखों रुपये की सामग्री लूट ली. इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है.
क्या है घटना : रात लगभग एक बजे एक दर्जन से अधिक अपराधी टाइगर हिल फेस में प्रवेश किया और हथियार के बल पर शॉवेल ऑपरेटर कोपीनंदन भुईयां व डंफर ऑपरेटर सूरज बाउरी को बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने डंफर व शॉवेल मशीन से बैटरी व पार्ट्स खोल लिया. केबल काटने के बाद यहां अंधेरा छा गया. कर्मियों के अनुसार अपराधियों ने एक घंटा तक जमकर उत्पात मचाया.
दोनों ओर से हुई फायरिंग : घटना स्थल से ठीक बगल में आउटसोर्सिंग फेस में अचानक अंधेरा होने से सुरक्षा गार्डों ने टार्च जलायी तो अपराधी उन्हें डराने-धमकाने लगे. सुरक्षा गार्डों ने अपराधियों को ललकारा. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग की. जबाब में सुरक्षा गार्डो ने भी दो राउंड हवा फायरिंग की. इसके बाद अपराधी बंद माइंस के रास्ते से होकर भाग गये. सूचना मिलने पर रविवार की सुबह पीओ बीके सिन्हा, मैनेजर मिलन साहा, सेफ्टी ऑफिसर डी हाजरा घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पीओ श्री सिन्हा ने कहा कि माइंस में सीआइएसएफ का पोस्टिंग नहीं रहने के कारण ही इस तरह की घटना घट रही है. आज से यहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीआइएसएफ को पेट्रोलिंग के लिए वाहन उपलब्ध कराते हुए जवानों को फेस तक जाने निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement