बोकारो: बीएसएल के एसआइजीएस विभाग में सोमवार को हिंदी कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक आरएन झा ने कहा : हिंदी राजभाषा होने के साथ-साथ आम लोगों में सद्भावना व भाईचारा बढ़ाने वाली भाषा है.
उन्होंने कर्मियों को कार्यालीय कार्यो में हिंदी के अधिक प्रयोग पर बल दिया. सहायक प्रबंधक सह विभागीय हिंदी अधिकारी गौतम चटर्जी ने स्वागत किया. हिंदी प्रयोग की स्थिति पर एक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया़. मौके पर राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता हुई. विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया.
श्री चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ इस अवसर पर उप महाप्रबंधक एस मंडल सहित अन्य अधिकारी, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि सहायक प्रबंधक शंभु शरण सिंह मौजूद थे.