28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक तिनका भी अगर सत्य का जो चमकेगा…

बोकारो: जागृति फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 4 मजदूर मैदान में जारी बोकारो व्यापार मेला में बीती शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. युवा कवि अरुण पाठक के संयोजन में आयोजित इस कवि सम्मेलन की कवयित्री भावना वर्मा ने अध्यक्षता की. कवि सम्मेलन में कवि रणधीर चंद्र गोस्वामी, विनय कुमार मिश्र, प्रो पीएल वर्णवाल, […]

बोकारो: जागृति फाउंडेशन की ओर से सेक्टर 4 मजदूर मैदान में जारी बोकारो व्यापार मेला में बीती शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. युवा कवि अरुण पाठक के संयोजन में आयोजित इस कवि सम्मेलन की कवयित्री भावना वर्मा ने अध्यक्षता की. कवि सम्मेलन में कवि रणधीर चंद्र गोस्वामी, विनय कुमार मिश्र, प्रो पीएल वर्णवाल, उदय कुमार झा, राम नारायण उपाध्याय, राजीव कंठ, उषा झा, ज्योति वर्मा, प्रदीप कुमार दीपक, कस्तूरी सिन्हा, अरुण पाठक, जाहिद सूफी व भावना वर्मा ने काव्य पाठ किये.

प्यार है ये जिंदगी… : कवि सम्मेलन की शुरुआत वरिष्ठ गीतकार विनय कुमार मिश्र ने सरस्वती वंदना से की. खोरठा व हिंदी के कवि प्रदीप कुमार दीपक ने हिंदी में एक तिनका भी अगर सत्य का जो चमकेगा… व खोरठा में बोनेक मांझे सोभ हइ हमर गांव’, कवयित्री उषा झा ने प्यार है ये जिंदगी…, कवि रणधीर चंद्र गोस्वामी ने चलते ही रहेंगे हम…, प्रो पीएल वर्णवाल ने देश का मान बिहारी…, उदय कुमार झा ने मेला…, राजीव कंठ ने हिंदी कविता ‘ये तुझको मैं क्या समझाऊं’ व मैथिली गजल और ज्योति वर्मा कविता पाठ किया.

बाड़ी स हमरा दूइगो बेटी…: कवि राम नारायण उपाध्याय ने भोजपुरी कविता ‘बाड़ी स हमरा दूइगो बेटी’, अरुण पाठक ने मैथिली गीत व जाहिद सूफी ने गज़ल सुनाया. मंच संचालन जाहिद सूफी ने किया. कार्यक्रम के अंत में आयोजकों की ओर से कवि-कवयित्रियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. शिक्षाविद् तुलानन्द मिश्र व मेला आयोजन समिति के अरुण कुमार गुप्ता, अबुल काशमी, साहवान अहमद व अनीस अंसारी ने कवियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें