बोकारो. ब्लास्ट फर्नेस के लैडल रिपेयर शॉप-2 में बिजली की आपूर्ति 2टी-3 सब स्टेशन से की जाती है़ निरंतर परिचालन के कारण सब स्टेशन का ब्रेकर ठीक से काम नहीं कर रहा था, इससे उत्पादकता भी प्रभावित हो रही थी़.
ब्लास्ट फर्नेस के उप महाप्रबंधक प्रभारी (विद्युत) जेपी मुखर्जी व सहायक महाप्रबंधक विनय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सब स्टेशन के एलटी स्विच बोर्ड को बदलने का निर्णय लिया गया़ सोमवार को महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) बीपी सिन्हा ने नये एलटी स्विच बोर्ड का उद्घाटन कर इसे परिचालन के लिये समर्पित किया़ ब्लास्ट फर्नेस के उप महाप्रबंधकगण गौतम बानिक, एपी श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, महेंद्र प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) बीएस राव, सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एनके बेहरा समेत ब्लास्ट फर्नेस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे़ नये एलटी स्विच बोर्ड में एबीबी कंपनी का आधुनिक ब्रेकर लगा हुआ है.
यह अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है़ इस कार्य को सुरक्षापूर्वक व समयबद्ध संपन्न करने में सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) बीके देवघरिया, कनीय प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस)अश्विनी कुमार समेत पूरी ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने अपना योगदान किया़