फॉलो-अप. नववर्ष पर शीतल टेंट हाउस से डीजे मांगने गया था प्रेम, एसपी ने कहा
Advertisement
प्रतिशोध का परिणाम है फायरिंग
फॉलो-अप. नववर्ष पर शीतल टेंट हाउस से डीजे मांगने गया था प्रेम, एसपी ने कहा बोकारो : शुक्रवार काे हुई फायरिंग की घटना के उद्भेदन के बाद एसपी वाइएस रमेश ने सेक्टर एक सी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों को बताया : यह घटना नव वर्ष के दौरान डीजे सेट मांगने के […]
बोकारो : शुक्रवार काे हुई फायरिंग की घटना के उद्भेदन के बाद एसपी वाइएस रमेश ने सेक्टर एक सी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में शनिवार को पत्रकारों को बताया : यह घटना नव वर्ष के दौरान डीजे सेट मांगने के कारण हुई है. प्रेम राम नव वर्ष मनाने के लिए शीतल टेंट हाउस में रात के समय डीजे मांगने गया था.
टेंट हाउस के मालिक विजय वर्मन डीजे देने से इनकार कर दिया. इस कारण दोनों के बीच उस समय विवाद व हल्की नोक-झोंक हुई थी. इसी घटना के प्रतिशोध में प्रेम राम व उसके सहयोगी ब्रज किशोर सिंह ने योजना बनाकर अपने अन्य सहयोगियों की मदद से शुक्रवार की रात शीतल टेंट हाउस में धावा बोला और प्रेम राम ने गोली चलाकर विजय वर्मन को जख्मी कर दिया.
विजय के पेट में गोली लगी थी. टेंट हाउस के पास मौजूद विजय वर्मन गुट के युवकों ने हमलावरों को खदेड़ा. इस दौरान सभी हमलावर भाग गये लेकिन ब्रज किशोर सिंह पकड़ा गया. ब्रज किशोर को लाठी, रड, हथौड़ी व अन्य समान से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. इसके बाद ब्रज किशोर के ललाट में एक गोली दाग दी गयी.
आपराधिक छवि के हैं अभियुक्त
एसपी के अनुसार, मृतक विजय वर्मन आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था. वह हाल ही में अपहरण के एक मामले में जेल से छूटा था. वर्ष 2007 में एक युवक के अपहरण व फिरौती वसूलने की घटना में भी विजय वर्मन शामिल रहा है. इसके अलावा भी विजय के खिलाफ कई मामला हरला व अन्य थाना में दर्ज है. दूसरे गुट के युवक प्रेम राम के खिलाफ रामगढ़ में हत्या का मामला दर्ज है. प्रेम राम पूर्व में सुशील श्रीवास्तव गैंग का अपराधी रह चुका है. वर्ष 2013 में रामगढ़ के नयीसराय में बबलू नामक युवक की हत्या प्रेम राम ने की थी. गिरफ्तार युवक शंकर रवानी हरला थाना क्षेत्र में तीन युवकों का अपहरण व हत्या के मामले में शामिल रहा है. इस घटना में तीन युवकों का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद शव को हरला थाना क्षेत्र के हटिया मोड़, पानी टंकी के निकट सुनसान स्थान में दफना दिया गया था. इस मामले मे शंकर रवानी एक वर्ष से भी अधिक जेल में रह चुका है.
घटना के उद्भेदन के लिए गठित तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों के टीम
इस घटना के उद्भेदन के लिए एसपी ने तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की थी. उक्त टीम में सिटी डीएसपी अजय कुमार, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर, हरला थानेदार सह इंस्पेक्टर इंद्रासन चौधरी, सेक्टर चार थानेदार सह इंस्पेक्टर आदित्य कुमार मिश्रा, बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, हरला थाना के जमादार सुबोध सिंह व एसपी के क्यूआरटी टीम के जमादार तारकेश्वर सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement