बोकारो : नगर के सेक्टर छह स्थित बोकारो स्टील सिटी कॉलेज व बोकारो जेनरल अस्पताल से तीन बाइक चोरी हो गयी. सभी घटनाएं शनिवार की है. बीएस सिटी कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आये दो छात्रों की बाइक चोरी हो गयी. कसमार के ग्राम मधुकरपुर निवासी छात्र रोहित कुमार महतो बाइक (जेएच01एजे-3084) से परीक्षा देने कॉलेज आये थे.
वहीं पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भंडरो निवासी बाबू लाल महतो की बाइक (जेएच09बी-8313) चोरी हो गयी. तिसरी घटना बोकारो जेनरल अस्पताल के गेट के पास हुई. चोरों ने यहां से पेटरवार के ग्राम खेतको निवासी विनोद कुमार नायक की बाइक (जेएच09बी-8313) चोरी कर ली. श्री नायक बीजीएच में भरती अपनी सास से मिलने शाम पांच बजे आये थे. इस दौरान बाइक लॉक कर टेंपो स्टैंड गेट के पास खड़ा किया था. दो घंटे के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी. सभी घटनाओं की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है.