बोकारो : सीबीएसइ ने उसी निजी स्कूल को मान्यता देने का निर्णय लिया है, जिसके नजदीक कोई मोबाइल टावर नहीं है. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सह सीबीएसइ बोकारो जिला को-ऑर्डिनेटर के अनुसार केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की सख्ती और अदालती आदेशों को देखते हुए इस बार संबद्धता व अन्य मामलों के लिए निजी स्कूलों को कई नयी शर्तों का पालन करना होगा.
इसके लिए स्कूल प्रबंधन को बाकायदा एक गारंटी शपथ-पत्र भी देना होगा. सीबीएसइ ने नये शिक्षा सत्र में मान्यता, संबद्धता व नये विषयों की अनुमति देने के लिए कार्यक्र म जारी कर दिया गया है. इसके लिए निजी स्कूलों से बीस मार्च तक आवेदन मांगे गये हैं.