28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीरता व मौन बड़ा मंत्री : स्वामी आंजनेय

बोकारो: स्वामी आंजनेय जी महाराज ने कहा कि गंभीरता और मौन बड़ा मंत्र है. इससे हर समस्या का सामना किया जा सकता है. क्रोध पहले स्वयं की हानि करता है, फिर दूसरों की. सदा प्रसन्न रहना ही शत्रुओं के लिए सबसे बड़ी सजा है. किसी को कष्ट पहुंचा कर क्षमा मांग लेना बहुत आसान है, […]

बोकारो: स्वामी आंजनेय जी महाराज ने कहा कि गंभीरता और मौन बड़ा मंत्र है. इससे हर समस्या का सामना किया जा सकता है. क्रोध पहले स्वयं की हानि करता है, फिर दूसरों की. सदा प्रसन्न रहना ही शत्रुओं के लिए सबसे बड़ी सजा है. किसी को कष्ट पहुंचा कर क्षमा मांग लेना बहुत आसान है, लेकिन खुद चोट खाकर किसी को माफ कर पाना बहुत कठिन है. स्वामी जी बुधवार को श्रीश्री सार्वजनिक भागवत कथा समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के पांचवें दिन प्रवचन दे रहे थे.
स्वामी जी ने कहा कि व्यक्तित्व हमें दूसरों से अलग बना सकता है, मगर अहंकार दूसरों से अलग कर देता है. जीवन में अधिक रिश्ता होना महत्वपूर्ण नहीं, मगर रिश्तों में अधिक जीवन होना जरूरी है. कार्यक्रम में पहुंची डीपीएस बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि अच्छे लोगों का संपर्क मिलना भाग्य है, मगर उन्हे संभालकर रखना हुनर होता है. यदि आपकी दृष्टि भली होगी तो आपको दुुनिया अच्छी लगेगी. आप सही है तो गुस्सा करने जरूरत नहीं और गलत है तो गुस्सा करने का अधिकार नहीं है.

सीआरपीएएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करना होगा, साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा. पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश व वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश होता है. इससे पहले समिति के संयोजक धर्मवीर सिंह ने अतिथियों काे भगवा साफा बांध कर स्वागत किया. श्री सिंह ने कहा : सतसंग की आवाज जहां तक पहुंचती है, वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है. अमर पांडेय ने लोक सांस्कृतिक गायन से माहौल में भक्ति रस घोला. असीम कुमार, कुमार अभिषेक, सूर्यप्रकाश, जशबीर सिंह, पंकज राज, मनोज तिवारी, सुनील सिंह, परमेश्वर तिवारी, राजेश्वर द्विवेदी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें