30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जटांग टोला : जुआ अड्डा में छापेमारी, 11 गिरफ्तार

बोकारो: गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार ने शुक्रवार की रात माराफारी थाना क्षेत्र के जटांग टोला में चल रहे एक जुआ अड्डा पर छापेमारी की. पुलिस को देखकर सभी जुआड़ी भागने लगे. घेराबंदी कर पुलिस ने मौके से 11 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया. ये हुए गिरफ्तार : माराफारी थाना क्षेत्र के […]

बोकारो: गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार ने शुक्रवार की रात माराफारी थाना क्षेत्र के जटांग टोला में चल रहे एक जुआ अड्डा पर छापेमारी की. पुलिस को देखकर सभी जुआड़ी भागने लगे. घेराबंदी कर पुलिस ने मौके से 11 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया.

ये हुए गिरफ्तार : माराफारी थाना क्षेत्र के जटांग टोला निवासी मानिक मुर्मू (जुआ अड्डा का सरगना), आजाद नगर निवासी नारायण मुर्मू, आनंद कुजूर, पुरुषोतम सिंह, सेक्टर 12 के तेतुलिया निवासी जलेश्वर मुर्मू, घुरकू मांझी, संतोष कुमार, नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गुंजरडीह निवासी डुमर चंद्र महतो, दिनेश महतो, रमेश प्रसाद व नागेश्वर कुमार.
ये हुआ जब्त : पुलिस ने पांच बाइक (जेएच09पी-9585, जेएच09एल-9425, जेएच09डब्ल्यू-0721, जेएच09इ-6950, जेएच09भी-6440), एक कार (जेएच09भी-7207) व सात हजार आठ सौ रुपये जब्त किया गया. शनिवार की शाम जुआड़ियों को जमानत पर थाना से रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें