27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 से अधिक फुटपाथी दुकानें हटायी गयीं

चास : चास नगर निगम की ओर से शुक्रवार को जोधाडीह मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सौ से अधिक फुटपाथी दुकानों को हटाया गया. साथ ही 50 से अधिक दुकानों का छज्जा जेसीबी से तोड़ा गया. नगर निगम की ओर से ट्रैफिक पुलिस व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की […]

चास : चास नगर निगम की ओर से शुक्रवार को जोधाडीह मोड़ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सौ से अधिक फुटपाथी दुकानों को हटाया गया. साथ ही 50 से अधिक दुकानों का छज्जा जेसीबी से तोड़ा गया. नगर निगम की ओर से ट्रैफिक पुलिस व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जोधाडीह क्षेत्र व गुरुद्वारा रोड में छह घंटे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाया गया. निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान सुबह शुरू करते ही फुटपाथी दुकानदारों सहित अन्य दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अधिकांश दुकानदार दुकानदारी छोड़ कर सामानों को सुरक्षित करने में लग गये.

गौरतलब है कि नगर निगम की ओर से नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है. साथ ही विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है. जोधाडीह मोड़ व गुरुद्वारा रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान मेयर भोलू पासवान, चास एसडीएम शशि रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सुनील रजवार, उप मेयर अविनाश कुमार, चास थाना प्रभारी कमल किशोर के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान को जनता का पूरा समर्थन मिला. इससे पूर्व भी चलाया गये अभियान को महावीर व गरगा चेक पोस्ट के लोगों का निगम को समर्थन मिला.

जोधाडीह मोड़ के दुकानदारों ने किया विरोध : शुरुआत पालिका बाजार के आगे मेन रोड लगने वाली सभी सब्जी बाजार को हटा कर की गयी. इसके बाद सामने के दुकानों का छज्जा हटाने के क्रम में दुकानदारों ने विरोध जताया. बाद में लोगों को मेयर व अधिकारियों ने समझा कर शांत किया. इसके बाद दुकानों के आगे निकले अधिकांश छज्जा को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया. वहीं फुटपाथी दुकानदारों को पालिका बाजार के अंदर दुकान लगाने की व्यवस्था की गयी. साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे सब्जी बाजार नहीं लगाने का निर्देश दिया गया.
आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों पर जुर्माना : अभियान के दौरान जोधाडीह मोड़ गुरुद्वारा रोड में एनएच 32 पर खड़े आधे दर्जन से अधिक वाहनों पर जुर्माना किया गया. साथ ही दो तीन साल से लगातार सड़कों पर खड़े आधा दर्जन गाड़ियों को जब्त किया गया. इस दौरान चास बोकारो ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन के अधिकारियों से भी सहयोग लिया गया.
पार्षदों का नहीं मिल रहा है पूरा समर्थन : निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. तीन चार पार्षद को छोड़ कर कोई भी पार्षद सक्रिय नहीं है. शुक्रवार को जोधाडीह मोड़ में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में स्थानीय पार्षद नहीं दिखे. अभियान में स्थानीय पार्षद के शामिल नहीं होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. मेयर श्री पासवान ने कहा कि चास को साफ व स्वच्छ सिटी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जरूरत पड़ी तो और भी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. वहीं चास एसडीएम शशि रंजन ने कहा कि चास को विकसित सिटी बनाने के लिए हर संभव मदद दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें