30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दृढ़ संकल्प से सफलता तय : बिरंची

बोकारो : लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है. छात्रों को न सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी ऊंचे लक्ष्य निर्धारित कर देश का सम्मान दुनिया में बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए. उक्त बातें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-चास की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर […]

बोकारो : लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है. छात्रों को न सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद के क्षेत्र में भी ऊंचे लक्ष्य निर्धारित कर देश का सम्मान दुनिया में बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए. उक्त बातें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-चास की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित छात्र व अभिभावकों को संबोधित करते हुए बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने मुख्य अतिथि के रूप में कही. उन्होंने जीवन के उच्च आदर्शों को सरल भाषा में बच्चों के समक्ष रखा.
अब तक 100 से ज्यादा पदक : कार्यक्रम की शुरुआत समारोह के मुख्य अतिथि बिरंची नारायण ने खेल मशाल प्रज्वलित कर स्कूल के छात्र राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार व श्रद्धा कुमारी सिंह को सौंप कर की. प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वर्तमान वर्ष में स्कूल की खेल के क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी. बताया : स्कूल के विद्यार्थियों ने इस सत्र में अब तक 100 से ज्यादा पदक प्राप्त किया है.
कैन आइ हेल्प यू मम्मी…: विभिन्न ग्रुप की 18 प्रतियोगिता हुई. पूर्व में संपन्न 55 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के लिए ‘कैन आई हेल्प यू मम्मी’, फ्रॉग रेस, बॉल बैलेंस रेस, गेट रेडी फॅार द स्कूल व सीनियर सेक्शन के बच्चों के लिए बैलेंस द बॉल रेस, रिंग एंड बॉल रेस, मेक पिरामिड रेस, फिल द बॉटल वीद वाटर रेस, थ्री लेग्ड रेस, निड्ल एंड थ्रेड रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, गॉरलैंड रेस, पॉट बैलेंस रेस, सैक रेस, 100 मीटर दौर, टग ऑफ वार आदि संपन्न हुए.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम : खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने ड्रील, राजस्थानी नृत्य, हनुमान चालिसा नृत्य, भांगड़ा, रोप स्कीपिंग व ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया गया. संचालन कृतिका वर्मा व सुमन यादव ने किया. राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर पदक पाने वाले विद्यार्थियों ने श्रद्धा कुमारी सिंह, करीना, अलिशा कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली शर्मा, शालू कुमारी, जयदेव कुमार मंडल, हिमांशु कुमार, रंजन कुमार, सपना कुमारी, शशांक कुमार, विनय कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार व पवन कुमार को मेडल व स्कॉलरशिप मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें