यह बात चास प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कही. बुधवार को ह्युमन हेल्प सोसाइटी यूथ क्लब की ओर से बड़कुल्ही वार्ड-15 चास में शौचालय जागरुकता कार्यक्रम हुआ. श्री कपिल बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. चास अंचल अधिकारी वंदना सेजवलकर ने कहा : बिना जागरूकता के किसी भी मिशन में सफलता नहीं मिल सकती है. खुले में शौच बीमारी को निमंत्रण देती है. इससे लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचता है. क्लब के अध्यक्ष अमृत बाउरी ने कहा : जगह चिह्नित कर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
चास को स्वच्छ बनाना ही क्लब का एकमात्र लक्ष्य है. शौचालय बनाने के लिए गंगा देवी, उर्मिला देवी, कन्हाई बाउरी व सुभाष को सीओ ने सम्मानित किया. कांग्रेस जिला सचिव अमर स्वर्णकार, वार्ड पार्षद अनिता देवी, चंचल मजुमदार, साधु बाउरी, नितेश बाउरी, राम दत्ता, राजू कांदू, मिथुन कांदू, पिंटू रजक, विकास कांदू, सुनील बाउरी, राहुल बाउरी, बांसुरी बाउरी, अरूण स्वर्णकार, अकलू धर, सौरभ दास आदि मौजूद थे.