हर स्तर पर समस्याओं को रखा जा रहा है, पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है. मांगों पर प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ तो सभी यूनिट में सविस्तृत रूप में यह लड़ाई की जायेगी. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह व एके वर्मा ने विरोध का समर्थन किया. संचालन सूरज कंसारी ने की. मार्च में संगठन मंत्री राजू कुमार, दीपक शुक्ला, अविनाश कुमार, सोनू शाह, आनंद कुमार, अरुण कुमार, नितेश कुमार, ज्योतिष कुमार आदि शामिल थे.
Advertisement
डिप्लोमा इंजीनियर्स ने निकाला कैंडल मार्च
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सम्मानजनक पदनाम, सुपरवाइजरी कैडर व अन्य लंबित मांगों को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन के बैनर तले नगर सेवा भवन से गांधी चौक तक मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला. यूनियन महामंत्री एम तिवारी ने बताया कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण डिप्लोमा इंजीनियर्स की स्थिति […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सम्मानजनक पदनाम, सुपरवाइजरी कैडर व अन्य लंबित मांगों को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन के बैनर तले नगर सेवा भवन से गांधी चौक तक मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला. यूनियन महामंत्री एम तिवारी ने बताया कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण डिप्लोमा इंजीनियर्स की स्थिति दयनीय हो चुकी है.
तकनीकी दक्षता वाले इंजीनियर्स को मजदूर की श्रेणी में रखा गया है, जिसका उत्पादन और कार्यस्थल नकारात्मक असर पड़ रहा है. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन द्वारा आवश्यकता अनुसार इनसे हर तरह का काम लिया जा रहा है. एक ओर इनकी योग्यता के आधार पर अन्य समान ग्रेड के कर्मचारियों से अतिरिक्त उच्च ग्रेड के कर्मचारियों का काम कराया जा रहा है. दूसरी तरफ ग्रेड के आधार पर मजदूर का काम भी कराया जा रहा है. अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि प्रबंधन की उदासीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement