स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर 30 वर्ष से ऊपर के महिला-पुरुषों की सूची बनायेंगे. साथ ही ऑन स्पॉट जांच में डायबिटिज व हाइपरटेंशन के मरीज मिलने पर मेडिकल कार्ड बना कर देंगे.
Advertisement
घर-घर जाकर खोजेंगे डायबिटिज-हाइपरटेंशन के मरीज
बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मिश्रित भवन में शुक्रवार को एनसीडी की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद व संचालन एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ एलआर पाठक ने बताया कि जिला में जनसंख्या के आधार पर डायबिटिज व […]
बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मिश्रित भवन में शुक्रवार को एनसीडी की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद व संचालन एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ एलआर पाठक ने बताया कि जिला में जनसंख्या के आधार पर डायबिटिज व हाइपरटेंशन के मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी.
मेडिकल कार्ड के आधार पर विभाग लगातार मरीजों की मॉनीटरिंग करेगा. इस आधार पर ही आगे की दवा व जांच की नियमित दी सुविधा जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश भर में कुल 100 जिलों का चयन किया गया है. इन जिलों में झारखंड के तीन जिला बोकारो, धनबाद व रांची शामिल हैं. मौके पर आरसीएच डॉ सेलीना टुडू, एनटीसीपी (नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम) के राज्य समन्वयक राजीव कुमार, एसपीए संदीप कुमार, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, आठ प्रखंडों के एमओ आइसी, बीटीटी, डीआरपी, बीपीएम, बीएएम, बीडीएम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement