27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 प्रतियोगिता में 500 बच्चों ने दिखाया दम

बोकारो: डीएवी-4 में आयोजित दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल-2016 का रंगारंग समापन समारोह शुक्रवार को हुआ. दो दिन के आयोजन में विद्यार्थियों के बीच 11 तरह की प्रतियोगिता हुई, इसमें 500 विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया. मिडिल सेक्शन में 43 अंक के साथ श्रद्धानंद हाउस पहले स्थान पर रहा, जबकि प्राइमरी में 96 अंक के साथ […]

बोकारो: डीएवी-4 में आयोजित दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल-2016 का रंगारंग समापन समारोह शुक्रवार को हुआ. दो दिन के आयोजन में विद्यार्थियों के बीच 11 तरह की प्रतियोगिता हुई, इसमें 500 विद्यार्थियों ने अपना दम दिखाया. मिडिल सेक्शन में 43 अंक के साथ श्रद्धानंद हाउस पहले स्थान पर रहा, जबकि प्राइमरी में 96 अंक के साथ विरजानंद हाउस पहले पायदान पर रहा. शुक्रवार को वेलकम सांग, डिवोसनल भजन, क्लासिकल सोलो डांस, स्कीट, फोक डांस आदि प्रतियोगिता हुई.
इसमें प्राइमरी व मिडिल सेक्शन के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद ने कहा : अभिभावक अपनी इच्छा बच्चों पर न थोपें. बच्चों की जिज्ञासा व इच्छा का ख्याल कर उनका उचित मार्गदर्शन करें. विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें. सही मार्ग पर चलें. कॅरिअर का चुनाव सोच-समझकर करें. प्राचार्य अरुण कुमार ने स्कूल की उपलब्धियों व उपलब्ध संसाधनों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा : स्कूल प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति कटिबद्ध है. बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत : निर्णायक की भूमिका अनुपा निधि व अर्चना ने निभायी. मंच संचालन पूनम सिंह, शुभांगी, सुप्रिया व अनुष्का ने किया. स्कूल एमएलसी के सदस्य वीएस जायसवाल व एके त्रेहन उपस्थित थे. संगीत शिक्षक विभू मिश्रा व सुकांति के नेतृत्व में बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पहले मुख्य अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. समारोह के स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिका के साथ-साथ काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें