19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखी झारखंड-गुजरात-महाराष्ट्र की संस्कृति

बोकारो: शास्त्रीय धुन पर आधारित नृत्य भोर भये पनघट पर… संथाली नृत्य में सोहराय पर्व का उल्लास… देश भक्ति गीत संदेशे आते हैं… मेरा रंग दे वसंती चोला…, एकल गीत एक राधा एक मीरा…, मोहे लागी लगन… कव्वाली पर तालियों की कलात्मकता…, वेद मंत्र पर मनामोहक नृत्य…, गुजरात का डांडिया… गुरुवार को डीएवी-4 में दो […]

बोकारो: शास्त्रीय धुन पर आधारित नृत्य भोर भये पनघट पर… संथाली नृत्य में सोहराय पर्व का उल्लास… देश भक्ति गीत संदेशे आते हैं… मेरा रंग दे वसंती चोला…, एकल गीत एक राधा एक मीरा…, मोहे लागी लगन… कव्वाली पर तालियों की कलात्मकता…, वेद मंत्र पर मनामोहक नृत्य…, गुजरात का डांडिया… गुरुवार को डीएवी-4 में दो दिवसीय दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल-2016 का रंगारंग आगाज हुआ. प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के बीच फोक डांस व मिडिल सेक्शन के बच्चों के बीच वेद मंत्र, क व्वाली, लाइट वोकल व देशभक्ति समूह गीत की प्रतियोगिता हुई.
लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें : यूथ फेस्टिवल उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी बोकारो राय महिमापत रे व सम्मानित अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के शशिभूषण, वीएस जायसवाल, डीएवी-6 की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, डीएवी-4 के मैनेजर एएन राउत व डीएवी-4 के प्राचार्य अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डीसी ने कहा : विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें, सफलता जरूर मिलेगी. विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण होता है. इसलिए शिक्षक व अभिभावक के मार्गदर्शन का लाभ उठायें. बोकारो का नाम झारखंड व देश स्तर पर रोशन करें.
छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल : प्राचार्य अरुण कुमार ने स्वागत भाषण में स्कूल की उपलब्धियों व उपलब्ध संसाधनों पर प्रकाश डाला. कहा : बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है. यही कारण है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य विधाओं में छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. स्कूल के चारों हाउस विवेकानंद, दयानंद, विराजानंद व श्रद्धानंद के बच्चों ने नृत्य-संगीत की प्रस्तुति से मुख्य अतिथि सहित आगत अतिथियों का मन मोह लिया. पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिता में 100 स्टूडेंट्स शामिल हुए.
नये लैंग्वेज लैब व जिम रूम का उद्घाटन : डीसी ने नवनिर्मित लैंग्वेज लैब व जिम रूम का उद्घाटन किया. शिक्षा व कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. प्राचार्य अरुण कुमार ने डीसी को शॉल ओढ़ा व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. संचालन पूनम सिंह, शुभांगी, अनुष्का व अंशु ने किया. कार्यक्रम की सफलता में सीसीए को-आॅर्डिनेटर सविता सिंह, भारती गुप्ता, रूपम, पूर्णिमा, जेबा, राखी, मुनमुन, शिल्पा, रिया, सायनी, निशी, स्वीटी, खुशबू, इंद्राणी, सुनैना, जया, रश्मि, प्रीति, कंचन, पिंकी राय, संगीता का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें