बालीडीह : कोहरे ने रेलवे के पहियों की रफ्तार को थाम लिया है. नयी दिल्ली के लिए सबसे बेहतर मानी जाने वाली राजधानी इन दिनों रेंग रही है. रविवार की सुबह साढ़े सात बजे पहुंचने वाली राजधानी अपने निर्धारित समय से 35 घंटे देर सोमवार की शाम पांच बजे बोकारो पहुंची. आनंद विहार से हटिया आने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती का भी कमोबेश यही हाल है.
रविवार दिन के डेढ़ बजे की बजाय 25 घंटे लेट सोमवार की शाम छह बजे पहुंची. इसके अलावे नयी दिल्ली से पुरी को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रविवार शाम पांच बजे की बजाय सोमवार दस बजे बोकारो स्टेशन पहुंची. पुरी से नयी दिल्ली जानेवाली पुरुषोत्तम सुबह साढ़े नौ बजे की बजाय छह घंटे देर से शाम चार बजे बोकारो पहुंची.