21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास-चंदनकियारी में फिर होगा भू-सर्वे

चास: मंत्री ने कहा कि पूर्व के सर्वे में काफी कमी है. इसे देखते हुए चास और चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्रों की रैयतों से मिली शिकायत के आधार पर फिर से जमीनों का सर्वे कराने का फैसला लिया गया है. सर्वे का काम आइटी रुड़की को दिया गया है. इसके कारण चास व चंदनकियारी अंचल में […]

चास: मंत्री ने कहा कि पूर्व के सर्वे में काफी कमी है. इसे देखते हुए चास और चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्रों की रैयतों से मिली शिकायत के आधार पर फिर से जमीनों का सर्वे कराने का फैसला लिया गया है. सर्वे का काम आइटी रुड़की को दिया गया है. इसके कारण चास व चंदनकियारी अंचल में ऑन लाइन दाखिल खारिज व रशीद निर्गत करने का काम शुरू नहीं हो पाया है.
मंत्री ने कहा कि अधिकारियों की बेहतर कार्य संस्कृति से ही सरकार की छवि बनती है. इसलिए सभी अधिकारियों को कार्यसंस्कृति में सुधार करना पड़ेगा. चास बीडीओ व सीओ को जनहित के छोटे-छोटे कार्य करना चाहिए, ताकि जनता को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, आय प्रमाण पत्र, आवासीय पत्र व जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रखंड कार्यालय आते है. इन सभी का कार्य निर्धारित समय के अंदर कर देना चाहिए. समय पर काम नहीं होने पर सरकार के खिलाफ आम जनता के बीच नकरात्मक प्रभाव बनता है. श्री बाउरी ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह पंचायत कार्य समिति का बैठक कराने का निर्देश जारी करें. साथ ही नियमित रूप से बैठक नहीं करने वालों पर पंचायतों पर कार्रवाई करें.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत: मंत्री श्री बाउरी के चास प्रखंड कार्यालय परिसर में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के चार उवि को प्लस टू उवि का दर्जा दिलाने पर आभार व्यक्त किया गया. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष खगेन महथा, शैलेंद्र कुमार, शिवराम शेखर, जयदेव राय, आशुतोष दुबे, प्रकाश दास, महादेव महथा, अश्विनी झा, चास बीडीओ कपिल कुमार, सीओ वंदना शेवलजकर सहित आदि मौजूद थे.
सीएनटी व एसपीटी विधेयक में संशोधन से विकास का मार्ग खुलेगा
मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि पर्यटन व खेलकूद विभाग को मंत्रालय की ओर से कैशलेस बनाने का काम किया जा रहा है. अवैध जमाबंदी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल नोटिस देकर सभी रैयतों को पर्याप्त समय दिया जा रहा है. सीएनटी व एसपीटी विधेयक में संशोधन होने से विकास का मार्ग खुलेगा. विपक्ष को विरोध करने का अधिकार है. लेकिन सरकार पीछे नहीं हटेगी.
महीने में दो दिन पिंड्राजोरा में बैठेंगे बीडीओ और सीओ
मंत्री ने कहा कि चास बीडीओ व सीओ को दो मंगल दिवस पर पिंड्राजोरा में बैठने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा कि आयुक्त स्तर पर भी इस प्रकार के आदेश है. ऐेसे भी पिंड्राजोरा को प्रखंड का दर्जा देना है. प्रखंड का दर्जा नहीं मिलने तक चास बीडीओ व सीओ को पिंड्राजोरा में दो दिन बैठना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें