बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के आवास से दिन दहाड़े चोरों ने ढाई लाख का सामान चुरा लिया. घटना की जानकारी गृह स्वामी रामायण प्रसाद यादव को दिन के तीन बजे घर लौटने पर मिली.
श्री यादव ने सेक्टर 12 थाना को इसकी सूचना दी. बारी को-ऑपरेटिव, प्लॉट नंबर 548 निवासी श्री यादव रोजाना की तरह सुबह 10 बजे सेक्टर चार स्थित अपनी दुकान पत्नी के साथ गये. दिन के तीन बजे जब वे घर वापस लौटे तो घर का दरवाजा खुला पाया. ताला टूटा था.
घर के अंदर अलमीरा का ताला भी टूटा था. सामान बिखरा था. श्री यादव घर की सामग्री की जांच की, तो पता चला कि लगभग ढाई लाख की सामग्री चोरी हो चुकी है.