बोकारो: एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को नया मोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. ट्रैफिक डीएसपी सुनील रजवार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान चारपहिया, तीन पहिया व दोपहिया के अलावा ओवर लोडिंग वाहनों की जांच की गयी.
जांच में ट्रैफिक पुलिस ने 111 वाहनों से 13,800 रुपये राजस्व की वसूली की. दुपहिया में बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड व बिना कागजात के मामले अधिक पकड़ में आये. वहीं 65 चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. इसमें काला शीशा, स्टाइलिश नंबर प्लेट, डिक्की की जांच की गयी. जांच अभियान पत्थरकट्टा चौक, एलआइसी मोड़ सेक्टर 4, धर्मशाला मोड़ चास के अलावा सेक्टर 11 में चलाया गया.