बोकारो: चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्र स्थल परिवर्तन के संदर्भ में उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
उपायुक्त ने मौजूद राजनीतिक प्रतिनिधियों से प्रस्ताव और सुझाव मांगा. प्रस्ताव 17 फरवरी देने को कहा. इसके बाद प्रस्ताव के आधार पर इनका भौतिक सत्यापन संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कराया जायेगा. इसके बाद प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजे दिया जायेगा. इस संबंध में बीएसएल की ओर से भी कुछ प्रस्ताव आयें हैं.
इसमें बताया गया है कि स्कूल बंद हो जाने के कारण वहां बूथ नहीं बनाया जा सकता. कुछ प्रस्ताव सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जरीडीह और चास से भी प्राप्त हुए हैं. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश राय, जिला कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार दुबे और विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.