Advertisement
आरोग्य शास्त्र है गो माता : सुखनंदन सिंह
महर्षि सदाफल देव आदर्श गोशाला में गोपाष्टमी पर गो पूजन व हवन का आयोजन बोकारो. चास के बहादुरपुर महर्षि सदाफल देव आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी के मौके पर मंगलवार को गौ पूजन व हवन का आयोजन किया गया. मौके पर विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने कहा कि गौ सेवा को सर्वोपरि […]
महर्षि सदाफल देव आदर्श गोशाला में गोपाष्टमी पर गो पूजन व हवन का आयोजन
बोकारो. चास के बहादुरपुर महर्षि सदाफल देव आदर्श गौशाला में गोपाष्टमी के मौके पर मंगलवार को गौ पूजन व हवन का आयोजन किया गया. मौके पर विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने कहा कि गौ सेवा को सर्वोपरि बनाना चाहिए. गौ जीवन के कई कष्टों को दूर करती है. गौ माता आरोग्य शास्त्र है. तन-मन-धन से गौ सेवा करना चाहिए.
भारत में गौ माता की पूजा एक परंपरा रही है. उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जिस घर में तुलसी व गाय रहती है, वहां कभी वैद्य नहीं जाता. अविनाश कुमार ने पंचगव्य के महत्व को बताया. आदर्श गौशाला में कुल 370 गायें है. इसमें 80 गिर नस्ल की हैं. इन सभी का पूजन किया गया. सत्यनारायण गोयल, पूर्णेन्दू सिंह, दिनेश सिंह, दीपक पाठक, राजेंद्र गुप्ता, अमित गोयल, गोविंद मित्तल आदि ने गायों को मीठे पदार्थ खिलाये. मौके पर संकल्प लिया गया कि लोगों से एक-एक गाय गोद लेने की अपील की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement