बोकारो: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) की दो दिवसीय हड़ताल का असर बोकारो के कारोबार पर दिखा. बैंकों के माध्यम से होने वाला करीब 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
जिले के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. बैंकिंग व्यवसाय पूरी तरह ठप रहा. बैंक कर्मियों ने सिटी सेंटर सेक्टर चार से जुलूस निकाला. जुलूस सेक्टर चार सिटी सेंटर का भ्रमण कर बैंक ऑफ इंडिया बीएस सिटी के पास सभा में बदल गया. बैंक कर्मियों ने भारत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा : जल्द से जल्द वेतन पुनरीक्षण समझौता हो.
बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक वापस लिया जाये. बताते चले कि यूएफबीयू उद्योग में कार्यरत सभी यूनियनों का यूनाइटेड फोरम है. इसमें एआइबीइए, एआइबीओसी, एनसीबीइ, बीइएफआइ, एआइबीओए, एनओबीडब्ल्यू, एनओबीओ, आइएनबीइएफ, आइएनबीओसी संगठन शामिल हैं. हड़ताल की सफलता के लिए यूएफबीयू के नेताओं ने सभी बैंक कर्मियों को बधाई दी. साथ ही आम जनता के सहयोग के प्रति भी अभार व्यक्त किया.