बोकारो: नगर के सेक्टर चार जी मेन रोड स्थित जंगल में बकरी चराने गयी एक 60 वर्षीय वृद्धा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने सेक्टर चार जी, औरंगाबाद मोड़ झोपड़ी निवासी युवक अमृत कुमार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया.
घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया : दोपहर के समय वह अपने घर से कुछ दूरी पर बकरी चरा रही थी. इसी दौरान अमृत पीछे से आया.
महिला को पकड़ कर उठा कर जंगल में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर मचाने पर चाकू मारने की धमकी दी. हल्ला सून कर महिला की पुत्री व अन्य लोग आये तो अमृत भाग खड़ा हुआ.