बोकारो : चास के प्रभात कॉलोनी निवासी टेंपो (जेएच09सी-9073) चालक रौशन महतो से मारपीट कर उसका मोबाइल छीनने के मामले में चास थाना पुलिस ने एक युवक को गुरुवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाला युवक माराफारी थाना क्षेत्र के रितुडीह (दुर्गा मंदिर के निकट) निवासी लट्टु मुंडा (20 वर्ष) है.
घटना की प्राथमिकी टेंपो चालक ने चास थाना में दर्ज करायी है. लट्टु मुंडा धर्मशाला मोड़आया और टेंपो रिजर्व कर रितुडीह ले गया. वहां लट्टु के कुछ दोस्त टेंपो पर सवार हो गये. टेंपो चालक को लेकर रितुडीह स्थित नदी किनारे गये ओर मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया. शोर-गुल सुन स्थानीय लोगों ने चालक को बचाया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से लट्टु को पकड़ कर थाना के हवाले कर दिया गया.