बोकारो: बीएसएल सहित पूरे सेल में जीएम के प्रोमोशन लिस्ट का काउंट डाउन शुरू हो गया है. बोकारो सहित पूरे सेल के अधिकारियों में जीएम प्रोमोशन लिस्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
बोकारो में आधा दर्जन से अधिक अधिक जीएम बनेंगे, जबकि सेल स्तर पर लगभग 50 अधिकारी जीएम बनेंगे. प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. फरवरी में ही जीएम का प्रोमोशन लिस्ट निकलेगा. वर्ष 2013 में जीएम का प्रमोशन लिस्ट मार्च महीने में निकला था. इसलिए संभावना जतायी जा रही है फरवरी के अंत तक या मार्च के पहले सप्ताह में जीएम का प्रोमोशन लिस्ट निकल जायेगा.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 14 को : नयी दिल्ली में सेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक 14 फरवरी को होगी. बैठक में बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन पर हुए समझौता के बाद उन्हें देय राशि के भुगतान पर चर्चा की जायेगी. अध्यक्षता सेल चेयरमैन सीएस वर्मा करेंगे. बैठक में बोकारो सहित सेल की विभिन्न इकाईयों के सीइओ शामिल होंगे. सेल के उत्पादन व उत्पादकता पर भी चर्चा होगी.
मार्च में होगा रिवीजन के पैसा का भुगतान : बीएसएल सहित सेल कर्मियों के 01.01.12 से लंबित वेज रिवीजन की राशि का भुगतान मार्च के अंत तक होने की संभावना है. 15 फरवरी के पहले यूनियन व प्रबंधन के बीच इसको लेकर एक बैठक होनी है. तिथि घोषित नहीं हुई है. इसमें चारों यूनियन के एक-एक प्रतिनिधि शामिल होंगे. फरवरी के अंत तक एनजेसीएस की बैठक होगी, जिसमें वेज रिवीजन के एग्रीमेंट होगा.