Advertisement
रोजगार मेला. 621 बेरोजगारों का सपना हुआ पूरा
चास: अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से रोजगार मेला का उद्घाटन सहायक निदेशक सारो खाखा ने किया. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग इस मेला का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगार युवकों को नि:शुल्क रोजगार दिलाने का काम करता है. हर वर्ष बेरोजगार युवकों को नियोजन दिलाने का काम किया जाता है. इसका लाभ लेने के […]
चास: अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से रोजगार मेला का उद्घाटन सहायक निदेशक सारो खाखा ने किया. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग इस मेला का आयोजन कर शिक्षित बेरोजगार युवकों को नि:शुल्क रोजगार दिलाने का काम करता है. हर वर्ष बेरोजगार युवकों को नियोजन दिलाने का काम किया जाता है. इसका लाभ लेने के लिए बेरोजगार युवकों को आगे आना चाहिए.
उद्घाटन को लेकर हुई माथापच्ची : रोजगार मेला के मुख्य अतिथि राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी के नहीं आने से निर्धारित समय में उद्घाटन नहीं हो सका.
इसके बाद अधिकारियों ने बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटूल, बोकारो डीसी राय महिमापत रे से संपर्क
किया. लेकिन क्षेत्र से बाहर रहने के कारण कोई उद्घाटन करने नहीं आ सके. इसके बाद डुमरी विधायक जगरनाथ महतो से भी संपर्क किया गया. पर श्री महतो भी उपलब्ध नहीं हो सके. इसके बाद सहायक निदेशक सारा खाखा ने मेला का उद्घाटन किया. मौके पर सहायक निदेशक नियोजन सुरेश कुमार सिंह, नियोजन पदाधिकारी इमरान फारूकी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इन कंपनियों के लगे थे स्टॉल
एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, यूरेका फेब्रिक, सिक्यूरिटी इंटीलीजेंस सर्विस, एजुकेशन इंडिया, अंकुर स्कूल, सेवा संयोग सिक्युरिटी, होप केयर सर्विस, वी मार्ट रिटेल चास, डीवीसी प्राइवेट लिमिटेड आइटीआइ चंद्रपुरा, एलआइसी ऑफ इंडिया, मुस्कान अस्पताल चास, नीलम अस्पताल चास, केएम मेमोरियल अस्पताल चास, साईं अस्पताल बोकारो, जेपीएसएम प्राइवेट आइटीआइ बालीडीह, वेलस पूण इंडिया लिमिटेड गुजरात, बजाज एलियांस लाइफ इंश्योरेंस, जी फोर एस सिक्युरिटी सोल्यूशन आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement