गोमिया : बोकारो जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने सोमवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री राम चंद्र चंद्रवंशी से साड़म के नवनिर्मित अस्पताल भवन को अविलंब चालू कराने की मांग की है. श्री नायक ने मंत्री को उनके रांची स्थित कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. विदित हो कि प्रखंड के साड़म में लगभग पांच वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत का अस्पताल भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन आज तक उसे चालू नहीं किया गया है. फलत: एक छोटे से भवन में जैसे-तैसे अस्पताल चलाया जा रहा है, जबकि साड़म एवं अगल-बगल की पंचायतों में घनी आबादी है.
उपाध्यक्ष श्री नायक के अनुसार मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि राज्य के सभी नवनिर्मित अस्पताल भवन के लिए फर्नीचर एवं उपकरण की निविदा निकाली गयी है. सामान उपलब्ध होते ही साड़म सहित अन्य नये अस्पताल भवन चालू कर दिये जायेंगे.