19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्ट की नियमित जांच जरूरी : सिविल सर्जन

बोकारो. हार्ट की नियमित जांच जरूरी है. बदलते समय में आम लोग तनाव से अधिक गुजर रहे हैं. तनाव विभिन्न बीमारियों को जन्म देता है. इसमें हृदय रोग प्रमुख है. जंक फूड दिल के बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है. इससे बचने की जरूरत है. यह बातें गुरुवार को कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के […]

बोकारो. हार्ट की नियमित जांच जरूरी है. बदलते समय में आम लोग तनाव से अधिक गुजर रहे हैं. तनाव विभिन्न बीमारियों को जन्म देता है. इसमें हृदय रोग प्रमुख है. जंक फूड दिल के बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है.

इससे बचने की जरूरत है. यह बातें गुरुवार को कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय के सभागार में सीएस डॉ एस मुर्मू ने कही. विश्व हार्ट दिवस पर सभागार में कार्यशाला हुई.

उद्घाटन सीएस डॉ एस मुर्मू, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. आयोजन एनसीडी की ओर से किया गया. मौके पर डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, एनसीडी प्रोग्राम सहायक आरती मिश्रा, एफएलओ एनसीडी मुकेश कुमार, मो सज्जाद आलम, उर्मिला कुमारी, विभा कुमारी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल, मुस्कान अस्पताल, को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम, सेवा सदन, डॉ नरेंद्र मेमोरिलय डेंटल सेंटर, सेक्टर चार स्थित होप अस्पताल में विश्व हृदय दिवस मनाया गया. डॉ विकास पांडेय, डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ संगीत कुमार, डॉ मीता सिन्हा, डॉ अनुप्रिया, डॉ आरके पाठक, डॉ निकेत चौधरी, डॉ बीके पंकज, डॉ कुसुम प्रकाश ने गोष्ठी को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें