21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार : एचटी तार की चपेट में आकर एक की मौत

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव में गुरुवार को एचटी तार की चपेट में आकर हरिहर महतो (उम्र-46 वर्ष) तथा उसके दो बैल की मौत हो गयी़ घटना में मृतक के पिता जगदंब महतो (उम्र-75 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार में भरती कराया गया. यहां से रिम्स […]

कसमार. कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव में गुरुवार को एचटी तार की चपेट में आकर हरिहर महतो (उम्र-46 वर्ष) तथा उसके दो बैल की मौत हो गयी़ घटना में मृतक के पिता जगदंब महतो (उम्र-75 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार में भरती कराया गया. यहां से रिम्स रांची रेफर कर दिया गया़ घटना के संबंध में बताया गया कि सिंहपुर में वोडाफोन के टावर के लिए 11 हजार विद्युत तार जोड़ा गया है़ गुरुवार को तार टूट कर गिरा हुआ था़.

हरिहर महतो और उसके पिता जगदंब महतो बैल लेकर खेत की ओर गये थे़ इसी क्रम में तार की चपेट में आकर बैल छटपटाने लगा़ हरिहर और उसके पिता मामला समझ नहीं पाये और बैल को बचाने दौड़ पड़े़ इससे दोनों करंट की चपेट में आ गये़ दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार लाया गया. यहां हरिहर महतो ने दम तोड़ दिया़ घटना की जानकारी मिलते ही विधायक योगेंद्र महतो अस्पताल पहुंचे व घायल को अपने स्तर से वाहन की व्यवस्था कर रिम्स भेजा़ मौके पर जिप सदस्य जगदीश महतो, विधायक प्रतिनिधि अमरदीप महाराज, सिंहपुर मुखिया मृत्युंजय कपरदार, गर्री मुखिया सह झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य सिकंदर कपरदार, बगदा मुखिया विष्णुचरण महतो, झायुमो प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश महाराज, राजू महतो, सोहेल अंसारी, गिरिधारी महतो, गुप्तेश्वर तिवारी, भुवनेश्वर महतो, संतोष कालिंदी समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे़

अव्यवस्था पर भड़के विधायक
घायल जगदंब महतो को रिम्स भेजने के लिए चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पाये़ बीडीओ से पूछा तो पता चला, प्रखंड में सारे एंबुलेंस लोग अपने-अपने घरों में रखकर निजी उपयोग में लाते हैं. इस पर विधायक ने फटकार लगायी़ इसके बाद बीडीओ ने 24 घंटे के अंदर सभी एंबुलेंस प्रखंड मुख्यालय में पहुंचाने का निर्देश दिया़ विधायक उस समय भड़क उठे, जब अस्पताल में पड़ा एंबुलेंस को मरम्मत के लिए निकलवाया तो पता चला कि एंबुलेंस दुरुस्त था़ बावजूद खराब होने का बहाना बनाकर लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जाता था़ इस पर विधायक ने चिकित्सा प्रभारी को फटकार लगाते हुए एंबुलेंस के चालक पर कार्रवाई करने को कहा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें