जैनामोड़: संविधान में मतदान की अहमियत के मद्देनजर लोगों को अपने मताधिकार के महत्व को लेकर सजग रहना चाहिए. निष्पक्ष व निर्भीक मतदान से ही राष्ट्रीय विकास का मार्ग प्रशस्त करता है.
मतदान की अहमियत पर जन जागरूकता को ले यह विचार पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के हैं. श्री सिंह जैनामोड़ में नव युवक कला मंच के सौजन्य से आयोजित मतदाता जागरुकता मेला के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. मंगलवार को नवयुवक कला मंच के तत्वावधान में बसंत पंचमी के मौके पर जैनामोड़ में लगनेवाले जागरूकता मेला का उद्घाटन एसपी व जिला परिषद के अध्यक्ष मिहिर संह चौधरी ने किया़
मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी : जिप अध्यक्ष श्री सिंह ने किसी भी मतदान में सोच-समझकर एक-एक मत के इस्तेमाल करने की अपील की़ नवयुवक कला मंच हर वर्ष इस मतदाता जागरूकता को लेकर इस मेला का आयोजन करता है. 11 फरवरी तक चलनेवाले इस मेला के उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने सामूहिक रूप से मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी़ कहा : मेला के पहले दिन उमड़ी भीड़ से अपने मकसद में इसके सफल होने की उम्मीद जगती है.
मौके पर थे मौजूद : मौके पर उपप्रमुख सुनील कुमार, बांधडीह उतरी मुखिया राजू तिवारी, जैना मुखिया रिंकू देवी, समाजसेवी आनंद महतो, नव युवक कला मंच सचिव महादेव महतो, पूजा कमेटी के अध्यक्ष अंबुज महतो, विजय कुमार, अशोक महतो, देवानंद सिंह, विधिक सहायता केंद्र के अधिवक्ता विमल कुमार मंडल व सहायक बब्लू दास, गुप्ता रजवार, पीटर साईमन, सुरेश महतो, गणोश महतो, करमचंद मिश्र आदि मौजूद थ़े.