21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति जा रहे थे पिस्तौल चमकाने, तीन युवक गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान चेक पोस्ट में हुई गिरफ्तारी बोकारो : चास के बाइ पास रोड स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान सोमवार की रात को एक कार से तीन युवकों को एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में बालीडीह थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के निकट रहने वाला […]

वाहन जांच के दौरान चेक पोस्ट में हुई गिरफ्तारी

बोकारो : चास के बाइ पास रोड स्थित चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान सोमवार की रात को एक कार से तीन युवकों को एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में बालीडीह थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के निकट रहने वाला सूरज कुमार, भोला कुमार व गायत्री नगर निवासी संजीव सिंह शामिल हैं. मामला दर्ज कर तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि तीनों युवक चास के बाजार समिति जा रहे थे. गिरफ्तार सूरज की बालीडीह में चावल की गद्दी है. माल उठाने को लेकर उसका बाजार समिति में विवाद चल रहा था. सूरज पिस्तौल चमका कर दहशत कायम करने की नीयत से रात के समय बाजार समिति जा रहा था. सूरज के साथ पकड़े गये तीनों युवकों को भी इसकी जानकारी थी.
मंगलवार को चास थाना में मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार-1 ने पत्रकारों को बताया कि चेक पोस्ट में चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर की अगुआई में पुलिस सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी.
बाजार समिति जा रहे
इसी दौरान कार (जेएच09के-1086) पर सवार तीन युवक गरगा पुल की ओर से चास की तरफ जा रहे थे. चेक पोस्ट पर पुलिस ने कार को रोका. पुलिस को देख कर कार पर सवार तीनों युवक घबरा गये. एक युवक कार से उतर कर भागने लगा. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कार की जांच की. जांच के दौरान कार की पिछले सीट पर बैठे सूरज कुमार के पास से एक स्वचालित लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुआ. पिस्तौल में लगे मैगजीन में दो जिंदा गोली लोड थी.
गिरफ्तार युवकों के साथ चास थानेदार व डीएसपी मुख्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें