23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन. डीसी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई निर्देश दिये. बोकारो : डीसी ने सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोबान मुर्मू को अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही अग्निशमन यंत्र, सोलर लाइट, लिफ्ट सिस्टम इत्यादि […]

डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई निर्देश दिये.

बोकारो : डीसी ने सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोबान मुर्मू को अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही अग्निशमन यंत्र, सोलर लाइट, लिफ्ट सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. सिविल सर्जन ने डीसी को बताया कि सदर अस्पताल के अनुरक्षण व मरम्मत के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
जल्द ही सदर अस्पताल को सुसज्जीकरण के साथ ही नये उपकरणों से युक्त कर दिया जायेगा. सदर अस्पताल को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रखने का विशेष निर्देश सरकार से प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा गया है. डीसी ने जन औषधि केंद्र को अस्पताल के मुख्य द्वार पर खोलने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता जुगनू मिंज सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने जन औषधि केंद्र खोलने का निर्देश
अस्पताल के छत पर अभियंता से जानकारी लेते डीसी राय महिमापत रे.
415 बीपीएल महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर मिलेगी गाय
गव्य विकास निदेशालय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रथम चरण में 90 प्रतिशत अनुदानित मूल्य पर जिले में 415 बीपीएल महिलाओं को दुधारु गाय उपलब्ध करायी जायेगी. योजना को लेकर मंगलवार को डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बैठक हुई. योजना में 10 प्रतिशत अंशदान लाभुक को करना होगा. सरकार अनुदानित राशि 24 बराबर किस्तों में वसूल करेगी. बैठक में गव्य विकास पदाधिकारी सुरेंद्र मोहन कतरयार ने बताया कि जिला में चार मिल्क रूट हैं- बोकारो-पेटरवार, बोकारो-पिंड्राजोरा, बोकारो – चंदनकियारी व बोकारो-पुपुनकी. जिले में 500 लाभुकों को गाय देने का लक्ष्य निर्धारित था.
415 लाभुकों का चयन किया गया है. चंदनकियारी के 85 लाभुकों का बीपीएल सत्यापन नहीं होने के कारण मामला लंबित है. डीसी ने चंदनकियारी बीडीओ को बीपीएल सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सरकार से मिलने वाली राशि सीधे लाभुक के खाते में जायेगी. लेकिन गव्य विकास पदाधिकारी के निर्देश के बिना राशि की निकासी नहीं की जा सकेगी. गव्य विकास पदाधिकारी इसका ध्यान रखेंगे कि राशि का दुरुपयोग ना हो. डीसी ने स्थानीय दुधारु पशु व्यापारियों को सूचीबद्ध करने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, पशुपालन पदाधिकारी डाॅ अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
वितरण योग्य मुआवजा राशि का करें भुगतान : डीसी
नेशनल हाइवे 23 व 32 में चल रहे निर्माण कार्य व रैयतों को मुआवजा भुगतान को लेकर बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की. डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एनएच के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को जल्द दूर करें. एनएच 23 में अभी तक 51.19 करोड़ और एनएच 32 में 55 करोड़ रुपये मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है. अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने बताया कि शेष राशि का भुगतान कई मामलों के न्यायालय में विचाराधीन रहने के कारण नहीं हो पाया है. डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वितरण योग्य मुआवजा राशि का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मेनका सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें