आयोजन को लेकर डीइओ ने की विज्ञान शिक्षकों के साथ बैठक
Advertisement
इंस्पायर विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे 400 विद्यार्थी
आयोजन को लेकर डीइओ ने की विज्ञान शिक्षकों के साथ बैठक बोकारो : बोकारो डीइओ एमके सिंह ने जिला स्तरीय इंस्पायर विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर मंगलवार को चास स्थित रामरूद्र प्लस टू हाइ स्कूल में विज्ञान के शिक्षकों के साथ बैठक की. डीइओ ने कहा : प्रदर्शनी के लिए सरकार से मिलने वाली राशि संबंधित […]
बोकारो : बोकारो डीइओ एमके सिंह ने जिला स्तरीय इंस्पायर विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर मंगलवार को चास स्थित रामरूद्र प्लस टू हाइ स्कूल में विज्ञान के शिक्षकों के साथ बैठक की. डीइओ ने कहा : प्रदर्शनी के लिए सरकार से मिलने वाली राशि संबंधित बच्चों के बैंक खाते में भेज दी गयी है. प्रदर्शनी में लगभग 226 स्कूलों से करीब 400 स्टूडेंट्स भाग लेंगे. सभी शिक्षक बच्चों को प्रदर्श बनाने में सहयोग करें, लेकिन उनकी राशि को खर्च नहीं करेंगे. अगर इस प्रकार की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.
28 -29 सितंबर को जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित करने पर विचार किया गया है. स्थान का निर्णय नहीं हो सका है. इसके बारे में प्रधानाध्यापकों के माध्यम से जल्द ही जानकारी दे दी जायेगी. बैठक में हाइ स्कूल, कस्तूरबा, मध्य विद्यालय के अलावा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement