27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ने शराब नहीं छोड़ी तो दी जान

बोकारो: पति के शराब नहीं छोड़ने से तंग विवाहिता विजेता कुमारी ने सोमवार की शाम अपनी ससुराल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सेक्टर छह डी आवास संख्या 2147 की है. इसकी जानकारी पाकर सेक्टर छह थानेदार सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. आवास की जांच करने पर एक सुसाइडल नोट […]

बोकारो: पति के शराब नहीं छोड़ने से तंग विवाहिता विजेता कुमारी ने सोमवार की शाम अपनी ससुराल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सेक्टर छह डी आवास संख्या 2147 की है. इसकी जानकारी पाकर सेक्टर छह थानेदार सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे. आवास की जांच करने पर एक सुसाइडल नोट भी मिला. सुसाइडल नोट में विवाहिता ने शराब से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है.
छह माह पूर्व बीएसएल कर्मी से हुआ था विवाह : मृतका उक्त आवास के निवासी बीएसएल कर्मी पुष्पक सिंह की पत्नी है. उसका मायका बिहार के छपरा में है. छह माह पूर्व उसका विवाह पुष्पक सिंह से हुआ था. घटना के दौरान आवास में मृतका की सास, ननद व मृतका के पति के दादा मौजूद थे. पुलिस के अनुसार, दोपहर के समय विवाहिता विजेता कुमारी अपने कमरा में थी. विजेता के पति पुष्पक सिंह ड्यूटी गये थे. घर के सदस्यों ने सोचा कि वह सो रही है. शाम चार बजे सास खाना खाने के लिए अपनी पुत्र वधु विजेता कुमारी को जगाने गयी. घर का दरवाजा सटाया हुआ था. दरवाजा हटाते ही विजेता कुमारी ओढ़नी के सहारे फंदा से लटकी मिली. उसे फंदा से नीचे उतारा गया, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को जब्त कर पुलिस ने मृतका के मायका में घटना की सूचना दी है. मायका से आने के बाद ही पुलिस इस मामले में कोई ठोस निर्णय लेगी.
सुसाइडल नोट में पति को लिखा- आइ लव यू
पुलिस को जो सुसाइडल नोट मिला है. उसमें विवाहिता ने बताया है कि उसके ससुर की मौत शराब पीने से हुई थी. उसके पति प्रतिदिन शराब नहीं पीते हैं, लेकिन कभी कभार शराब पीकर घर आते हैं. पति को कई बार शराब नहीं पीने की सलाह विवाहिता ने दी थी. इसके बाद भी वह विश्वकर्मा पूजा व अन्य कई बार शराब पीकर घर आये थे. पति के शराब नहीं छोड़ने के कारण विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुसाइडल नोट के अंत में विवाहिता ने अपने पति को आइ लव यू भी लिखा है साथ ही अपने पिता को बताया है कि शराब पीने वाले घर में उसका विवाह कर जीवन नर्क बना दिया गया था. इस कारण उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें