बोकारो: श्रम मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे की अध्यक्षता में बोकारो सर्किट हाउस में बीएसएल प्रबंधन, प्रशासन और विस्थापित नेताओं की वार्ता हुई. श्री दूबे ने बीएसएल से आये अधिकारियों से कहा कि विस्थापित समस्या का निदान उन्हें पता है कि बीएसएल प्रबंधन नहीं कर सकता है.
इसलिए प्रबंधन दिल्ली के अधिकारियों के साथ विस्थापितों की बैठक कराये. कहा विस्थापितों के साथ सेल अध्यक्ष की वार्ता कराने का इंतजाम बीएसएल प्रबंधन करे. वरना बोकारो में आंदोलन का दौर चलता ही रहेगा. बैठक में आये अधिकारियों ने मंत्री जी को भरोसा दिया कि वो उनकी बात प्रबंधन के सामने रखेंगे. श्री दूबे ने जल्द वार्ता कराने को कहा.
फरवरी तक करेंगे इंतजार : विस्थापित
बैठक में मौजूद विस्थापित नेताओं ने प्रभात खबर से कहा कि वो फरवरी माह तक प्रबंधन का इंतजार करेंगे. अगर फरवरी माह में दिल्ली स्तर से पहल नहीं हुई तो मार्च से बीएसएल विस्थापितों का उग्र आंदोलन देखेगा. बैठक में विस्थापित संयुक्त मोरचा के अध्यक्ष वैद्यनाथ बेसरा, विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट स्लैग समिति के अध्यक्ष आरएन महतो, विस्थापित युवा क्रांति दल के अध्यक्ष सहदेव साव, विस्थापित रैयत को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष मंजूर अंसारी, लोकतांत्रिक मोरचा के अध्यक्ष दिनेश झा, देवाशीष सिंह, अजय कुमार, दीपू महतो, रियाज अंसारी, अजरुन रवानी, सुखदेव महतो मौजूद थे. प्रशासन की तरफ से चास एसडीएम डॉ संजय सिंह, डीपीएलआर निदेशक पी महेश्वरी आदि मौजूद थे.