चास: बोकारो विधायक समरेश सिंह ने यहां के शांतिपूर्ण वातावरण को दूषित करने की नयी मुहिम शुरू की है. इससे बोकारो की राजनीतिक दूषित हो रही है. इन सभी को देखते हुए विधायक की कारगुजारियों की शिकायत पेटी लगाया जायेगा. यह कहना है जन संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो का. वे सोमवार को चास स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
कहा : कभी बोकारो में जाति के आधार पर तो कभी बाहरी व भीतरी का शिगुफा छेड़ कर नौटंकी के सहारे यहां की जनता को गुमराह करते हुए विधायक बनते रहे हैं. विधायक अब इलेक्ट्रोस्टील के रैयतों की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
जब जरूरत पड़ी तो आंदोलन नहीं किया. एक समय इलेक्ट्रोस्टील से गंठजोड़ कर अपने बेटे को ठेका दिलाने का काम किया. चास-चंदनकियारी की जनता इनकी हकीकत को समझ गयी है. गरगा पुल निर्माण कराने का ड्रामा किया. आज तक निर्माण नहीं हुआ. चास की पेयजल समस्या दूर करने में नाकाम रहे. इधर चास को सेक्टर का दर्जा दिलाने के नाम पर एक बार फिर नौटंकी शुरू कर दी है. विधायक के 30 वर्षो की कारगुजारी की शिकायत के लिए चास बोकारो में शिकायत बॉक्स लगाया जायेगा. इसमें जनता अपनी शिकायत पत्र डाल सकती है. मौके पर शिव शंकर राय, गोपाल साव, डॉ एचएस खान, अजीत सिन्हा, करमचांद गोप आदि मौजूद थे.