मुंबई: फिल्म निर्देशक किरण राव ने अपने अभिनेता निर्माता पति आमिर खान से फिल्म प्रचार के गुर सीखे हैं ताकि वह फिल्म “शिप आफ थिसियस” का प्रचार उसी के अनुसार कर सकें.
किरण इस फिल्म को अपना समर्थन दे रही हैं. वह आनंद गांधी की इस आने वाली फिल्म को पेश करने वाली हैं. किरण ने कहा, आमीर को फिल्म पसंद आई और हमने समय समय पर उनसे सुझाव भी लिए हैं. वह फिल्म के लिए बाहरी समर्थन की तरह है. हालांकि किरण ने स्पष्ट किया कि वह इस फिल्म से निर्माता नहीं बनने वाली हैं और अपना कोई बैनर भी लांच नहीं कर रही हैं.