27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे पीसीआर वैन

पुलिस लाइन. पुलिस वाहन के बेहतर रख-रखाव व संचालन का एसपी ने दिया निर्देश, कहा पुलिस कर्मियों को संबोधित करते एसपी व पुलिस अधिकारी और जवान. मेडिकल प्वाइंट पर पुलिस चालक की होगी शारीरिक जांच बोकारो : चास व बोकारो के विधि व्यवस्था संधारण में पीसीआर वैन, टाइगर मोबाइल व बीट में शामिल पुलिस कर्मियों […]

पुलिस लाइन. पुलिस वाहन के बेहतर रख-रखाव व संचालन का एसपी ने दिया निर्देश, कहा

पुलिस कर्मियों को संबोधित करते एसपी व पुलिस अधिकारी और जवान.
मेडिकल प्वाइंट पर पुलिस चालक की होगी शारीरिक जांच
बोकारो : चास व बोकारो के विधि व्यवस्था संधारण में पीसीआर वैन, टाइगर मोबाइल व बीट में शामिल पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पीसीआर वैन, टाइगर मोबाइल व बीट सिस्टम से जुड़े पुलिस कर्मियों को 24 घंटे सतर्क रहना की आवश्यकता है. उक्त बातें जिले के एसपी वाइएस रमेश ने कही. श्री रमेश सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पीसीआर वैन,
टाइगर मोबाइल व बीट सिस्टम से जुड़े सभी पुलिस कर्मी व अधिकारी मौजूद थे. एसपी ने बताया : पीसीआर वैन व टाइगर मोबाइल की ड्यूटी किसी भी घटना के होने पर सबसे पहले पहुंचने की है. घटना के तुरंत बाद उक्त पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करेंगे. पीसीआर वैन के लिए मिले एसयूवी वाहन के बेहतर रख-रखाव व बेहतर संचालन का निर्देश दिया. समय पर वाहन की मरम्मत कराने व क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान वाहन की गति पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया.
पुलिस चालक का होगा मेडिकल :
बैठक में जिले में पदस्थापित सभी पुलिस चालक को भी बुलाया गया था. एसपी ने पुलिस चालक को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की नसीहत दी है. कहा कि कुछ दिनों के भीतर सभी चालकों की कौशल जांच, दृष्टि क्षमता जांच व अलकोहल जांच की जायेगी.
मेडिकल टेस्ट में पुलिस चालकों को आठ जांच से गुजरना पड़ेगा. सभी जांच में पास हुए चालकों को ही थाना या पुलिस लाइन का वाहन चलाने की जिम्मेवारी दी जायेगी. इस जांच के लिए मोटर वाहन निरीक्षक का सहयोग लिया जायेगा. मेडिकल जांच के दौरान कोई भी चालक के खून में अगर अल्कोहल पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान एसडीपीओ चास अरविंद कुमार सिन्हा, सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार-1, ट्रैफिक डीएसपी संतोष रजवार भी मौजूद थे.
चीरा चास के बीट पदाधिकारी को रिवार्ड
बैठक के दौरान एसपी ने चीरा चास के बीट पदाधिकारी को बेहतर कार्य के लिए रिवार्ड दिया. हाइवे पर पेट्रोलिंग करने वाले एसयूवी वाहन के एक चालक का एक दिन का वेतन सजा के तौर पर काटा गया. उक्त वाहन चालक ने वाहन के रख रखाव में लापरवाही बरती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें